बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली , (उत्तर प्रदेश) / बरेली को दिया जिसमें कहा गया कि कुछ वर्षों पूर्व भारत में कश्मीरी हिंदुओं के साथ अत्यंत घोर अत्याचार किया गया,उनके बसे बसाये घरों को उजाड़ दिया गया, उनकी संपत्तियों को लूट लिया गया, उन पर कब्जा कर लिया गया शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और यहां तक कि प्रत्येक परिवार के किसी न किसी व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा और अस्मिता गवानी पड़ी , पिछले कई वर्षों से लगातार यह मांग उठ रही थी कि उन विस्थापित हिंदू परिवारों को पुनर्स्थापित किया जाए।मान्यवर देशद्रोहियों एवं अराष्ट्रवादी तत्वों के साथ-साथ आतंकवादियों पर भी भारत सरकार पूरी तरह से लगाम लगाने में सफल रही है
उनके मंसूबों को हर स्तर पर ध्वस्त किया है ऐसे समय में वह सभी परिवार जो एक शरणार्थी के रूप में जगह-जगह भटक रहे हैं। उनको पुनः उनके पूर्व स्थानों पर पुनः स्थापित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि उन परिवारों की पीड़ा को कुछ कम किया जा सके और आतंकवादियों देशद्रोहियों को संदेश दिया जा सके कि यदि ऐसी कोई घटना किसी भी परिवार के साथ की जाती है तो सरकार उस परिवार के साथ खड़ी है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार फौजी प्रांतीय प्रचार प्रमुख श्री नितेश जी विधि प्रमुख प्रतिपाल सिंह जिला मंत्री गुलशन कुमार महानगर महामंत्री अमित छत्रिय केपी गोस्वामी संजीव अरोड़ा विशाल श्रीवास्तव अमन भारद्वाज देव कुमार संजय पचौरी के साथ बहुत अधिक तादाद में हिंदू समाज उपस्थित रहा।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना