कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली , (उत्तर प्रदेश) / बरेली ( कैंट): नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए दूसरे समुदाय का युवक थाना क्षेत्र के गांव चनेहटी निवासी एक महिला ने बताया कि 25 फरवरी को उनकी नाबालिग बेटी को मोहल्ले का ही दूसरे समुदाय का युवक अपने परिवार वालों की मदद से उनकी गैरमौजूदगी में उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। परिवार वालों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने अपनी बेटी को अपने सभी रिश्तेदारों के यहां तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि आपकी लड़की को पड़ोस में रहने वाला युवक ले गया है। इसकी जानकारी जब लड़की के परिवार वालों को लगी तब वह किशोर के घर पहुंचे तो उनसे लड़के के घर वालों ने गाली गलौज की। किशोरी के घर वालों का यह भी आरोप है की किशोरी के परिवार वालों को अलग अलग नंबर से जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं। धमकी मिलने से किशोरी का परिवार दहशत में है। शनिवार को हिंदूवादी संगठन वीर महाकाल सेवा समिति के सुरेश कुमार अध्यक्ष की मदद से किशोरी की मां ने थाने में तहरीर दी। मामला दो समुदाय का होने की वजह से पुलिस हरकत में आई , गांव में तनातनी का माहौल देखकर पुलिस तैनात कर दी गई है।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव