April 6, 2025

भारतीयजनता पार्टी के बरेली रामपुर एमएलसी प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने नामांकन कराया इससे पहले मिशन कंपाउंड में सभी लोग एकत्र हुए

बरेली बाबूराम( ब्यूरो चीफ)

बरेली (उत्तर प्रदेश) / भारतीयजनता पार्टी के बरेली रामपुर एमएलसी बरेली प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ने नामांकन कराया इससे पहले मिशन कंपाउंड में सभी लोग एकत्र हुए एमएलसीप्रत्याशी का भव्य स्वागत हुआ उसके बाद नामांकन कराएं इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद संतोष गंगवार सांसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी जयपाल व्यस्त जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल महापौर उमेश गौतम विधायक डॉ डीसी वर्मा,

विधायक संजीव अग्रवाल , विधायक डॉ एमपी आर्या , विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा , विधायक श्याम बिहारी लाल , पूर्व विधायक बहोरन मौर्या, पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार ,बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ,वीर सिंह पाल ,महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा, प्रत्तेश पांडे , सोमपाल शर्मा, अधीर सक्सेना , प्रभु दयाल लोधी, बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया , अभय चौहान, राहुल साहू , अमिताभ सिंह ,अनिल राणा, राज अग्रवाल ,गौरव गुप्ता और सभी चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख, पार्षद गण बरेली और रामपुर के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

&nbsp zdroj;

About Author