बरेली डेलापीर से सेटेलाइट को निकली दो लड़कियां लापता, परिजनों ने लगाई एसएसपी से गुहार।
कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश) / बरेली डेलापीर से सेटेलाइट बस अड्डे के लिए निकली दो लड़कियां लापता हो गई। दो दिन भी सुराग न लगने पर स्वजन एसएसपी के पास पहुंचे। एसएसपी ने बारादरी पुलिस को जांच के आदेश दिए। दोनों लड़कियां शाहजहांपुर की रहने वाली हैं। शाहजहांपुर मैं खुदागंज कस्बे की रहने वाली नीलम अपनी भांजी के साथ 12 मार्च होली का त्यौहार मनाने भोजीपुरा में अपनी बहन सुनीता के यहां पर आई हुई थी। होली के दो दिन बाद यानी 20 मार्च को नीलम और संध्या को उनकी बहन बरेली तक छोड़ने आई थी। लेकिन वहां अपनी दवाई लेने की बात कहकर डेलापीर पर छोड़कर ही उन्हें चली गई थी। इसके बाद नीलम और संध्या सेटेलाइट के निकली मगर वहां अपने घर नहीं पहुंची। जब शाम को अपने घर नहीं पहुंची, और उनका फोन नंबर भी बंद हो जा रहा था, घर वालों ने इज्जत नगर व बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की, आरोप है कि पुलिस ने उनकी दो दिन तक तलाश नहीं की इसी कारण लापता लड़कियों के रिश्तेदारों ने एसएसपी से गुहार लगाई। स्वजन के मुताबिक, एक लड़की बालिक है दूसरी नाबालिक।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव