विधोत्तमा आज़ाद (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / बरेली पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 27 मार्च 2022 को अग्रसेन पार्क में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बरेली की ओर से रामनाथ कश्यप जिला महामंत्री के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विकासखंडों से पदाधिकारियों एवं कर्मचारी साथियों ने उपस्थित होकर अपनी एकता का परिचय दिया। बैठक की अध्यक्षता रामनाथ कश्यप (जिला महामंत्री) एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष “उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ” जनपद शाखा बरेली ने की।संचालन राजाराम भारती (जिला संगठन मंत्री) एवं पूर्व जिला महामंत्री, ग्रामीण संघ (बरेली) ने किया। होली मिलन के इस पावन पर्व पर आहुत बैठक में तमाम वक्ताओं ने एकता और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। विभिन्न विकास खंडों से आए वक्ताओं ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। जिला महामंत्री महोदय ने शीघ्र उचित निर्णय लेकर समस्याओं का समाधान कराने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में संगठन के कोष /
आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई। जिसमें केवल पदाधिकारियों से यथाशक्ति अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई तथा प्रत्येक माह में दो विकास खंडों में बैठकों का आयोजन करने का प्रस्ताव पारित हुआ। सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। समस्त साथियों को आभार व्यक्त करते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई व मिष्ठान खिलाकर एवं पुष्प वर्षा कर होली मिलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम सफल रहा। सभी से, आपसी प्रेम से, एक दूसरे की मदद करते हुए एकता बनाए रखने की अपील की गई तथा संचारी रोग अभियान पर भी विचार विमर्श हुआ।
जिसमें समस्त साथियों से अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित रहने एवं संचारी रोग में सहयोग करने की अपेक्षा की गई। सभा को निम्नांकित लोगों ने संबोधित किया राजाराम भारती (भोजीपुरा), विनोद, ऋषि पाल बाल्मीकि, प्रदीप कुमार, सतीश चंद्र, देवानंद, ईश्वरी प्रसाद, ज्ञान बाबू, नरेश यादव, राजीव कुमार, रवि कुमार, आजाद कुमार, सचिन भारती, रामपाल सिंह, प्रमोद कुमार, हरि किशोर, वरदान सिंह बाल्मीकि, इंद्रपाल सागर, भगवानदास, जय प्रकाश, अतराज सिंह, विनोद पाल, रमेश कश्यप, सतीश वर्मा,नेकपाल आदि ने संबोधित किया। सभाध्यक्ष के संबोधन उपरांत सभा का समापन किया गया।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव