कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत संगठन की मीटिंग का आयोजन मनकामेश्वर नाथ मंदिर 100 फीटा रोड बरेली पर किया गया । जिला अध्यक्ष विवेक गंगवार ने कहा पूरे भारत में हिंदू सनातन धर्म संस्कृति एवं राष्ट्रहित के प्रति लोगो जागृत करे। इसी उद्देश्य को लेकर विवेक गंगवार जी ने लोगों से आह्वान किया वह सनातन संस्कृति के संस्कार अपने बच्चों को देने का काम करें तथा अपने धर्म के प्रति कट्टरता दिखाएं जहां के राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत के जिला अध्यक्ष बरेली विवेक गंगवार जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सक्सेना आदि बड़ी संख्या में बैठक में शामिल हुए लोगो को विवेक गंगवार जी ने एक धर्म विशेष की कथा का उदाहरण देते हुए आह्वान किया कि आप सभी भी अपने धर्म के प्रति कठोरता दिखाएं और अपने बच्चों को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक कर उन्हें संस्कार दें उन्होंने कहा भारत देश में जाति बाद एवम् भेद भाव की भावना को समाज से समाप्त करे । उन्होंने कहा कि धर्म का पाठ होना चाहिए,भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शीलू त्रिपाठी,मण्डल प्रभारी महिला प्रकोष्ठ सीमा सक्सेना, शालिनी सक्सेना *प्रदेश महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ* मनोज सिंह राठौर, *(मण्डल बरेली) संगठन विस्तारक* पँ दिनेश शुक्ला जी विधानसभा सचिव शहर बरेली गौतम राय , राजुल उपाध्याय, अतुल शर्मा, हरिशंकर, दीपक सक्सेना, राज सक्सेना , रंजीत चौहान महानगर कार्यालय प्रभारी बीजेपी युवा मोर्चा आदि लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए जहां पर सभी पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव