बाबूराम (रिपोर्टर)
बरेली बरेली पंचायत कंधरपुर विकासखंड क्यारा कंधरपुर के अंतर्गत वीडियो पंचायत ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान को कोरोना वायरस की महामारी को देखते को देखते हुए 79 में से 42 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन 12:20 पर शपथ ग्रहण की फॉर्मेलिटी निभाते हुए ग्राम प्रधानों के शपथ दिलाई इस के पर समस्त ग्राम विकास अधिकारी व सचिवों को संबोधित ग्राम पंचायत में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे परंतु 11 सचिव पर कई ग्राम पंचायत पंचायत होने के कारण वहां के सफाई कर्मचारी और रोजगार सेवकों को भी जिम्मेदारी दी गई संबंधित ग्राम प्रधान के शपथ ग्रहण वाले प्रपत्र पर हस्ताक्षर निशानियां ब्लॉक लोगों का मानना है कि शपथ ग्रहण शपथ ग्रहण करने के बाद मैं सचिव सचिव और प्रधान अपनी मनमानी ही करते रहते हैं।
इसके चलते ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतों के सदस्यों के रूप में निर्वाचित होने के बचने का प्रयास किया गया इसी के कारण इन ग्राम पंचायतों में कारण इन ग्राम पंचायतों में भारी मात्रा में सदस्यों की कमी रही है गांव पंचायत को अपनी सरकार का संचालन करने के लिए दो तिहाई सदस्यों का होता है अति आवश्यक है कि परंतु इन ग्राम पंचायतों में आदत से कम सदस्य ही बन पाए बन पाए सदस्य ही बन पाए कम सदस्य ही बन पाए बन पाए सदस्य ही बन पाए बन पाए इस कारण 37 ग्राम पंचायतों को शपथ नहीं दिलाई जा सकती है जा सकती है है अब शासन द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव जारी होने के बाद ही इन ग्राम पंचायतों का गठन होगा ।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना