कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / बरेली पशुधन एवं दुग्ध विकास के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि, इस बार उन्हें चुनौती पूर्ण विभाग जरूर मिले हैं । इस बार समय की कोई सीमा नहीं है । जिन गोशालाओं , चारागाह की जमीनों पर भूमाफिया ने कब्जा किया है। उन जमीनों को कब्जामुक्त कराकर उसमें गोवंशों के लिए चारा उगाएंगे। जल्द इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आगे की रणनीति बनाकर मुख्य सचिव के स्तर से सभी डीएम को आदेश जारी कराएंगे। गौशालाओं को व्यवस्थित करेंगे । हर न्याय पंचायत में खुली गौशाला का निर्माण कराने पर जोर रहेगा। धर्मपाल सिंह ने बुधवार देर शाम बदायूं रोड पर हुए स्वागत समारोह में पत्रकारों से बात की। इस दौरान मेयर डा उमेश गौतम, आंवला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, मोहन राजपूत, सुनील अग्रवाल,सुशील सक्सेना समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।