November 16, 2024

एक गूंज संस्था द्वारा सेटेलाइट के पास सड़क किनारे रह रहे लोगों को कपड़े और खाने की वस्तुएं टीम के सदस्यों ने वितरण की

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली (उत्तर प्रदेश) /  बरेली एक गूंज संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा मानव सेवा ही सच्ची समाज सेवा है इसलिए संस्था निरंतर कपड़ा वितरण अभियान को निरंतर जारी रखे हुए हैं टीम का प्रत्येक सदस्य पूर्ण रूप से भागीदारी करता है और लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है हमारा उद्देश्य है शिक्षा के क्षेत्र में पर्यावरण के क्षेत्र में और जल संरक्षण के क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए और उन्हें जागरूक किया जाए जिससे भविष्य में किसी भी परेशानी का समाज को सामना ना करना पड़े इसी मकसद को निरंतर आगे बढ़ाते हुए संस्था द्वारा कपड़े बैंक की स्थापना की गई

जिसे लगभग 3 वर्ष होने वाले हैं 3 वर्ष की यह उपलब्धि सभी के साथ मिलकर पूर्ण होने वाली है और अब गर्मी के मौसम में सभी से अपील की है कि अपने घरों की छतों पर दाना और पानी रखें जिससे बेजुबान पक्षियों की जान बचा सके इसके लिए हमें सभी को मिलकर कार्य करने वाला और लोगों को जागरूक करना होगा कपड़ा वितरण अभियान में गीता दोहरे, शिखा सक्सेना, आरती गुप्ता, आकांक्षा , ईशा ,कुमारी अंजू आदि लोग मौजूद रहे

 

About Author