November 16, 2024

बरेली : स्काउट के बच्चों को कोरोना योद्धा सम्मान से एक गूंज संस्था ने किया सम्मानित

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली (उत्तर प्रदेश) / केंद्रीय विद्यालय के आयुष, योगेश और यशविंदर को कोरोना योद्धा सम्मान मन में जज्बा हो और समाज सेवा करने के लिए मन से बीड़ा उठा लिया हो और लगन के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही लक्ष्य और मकसद बन गया हो तो सच्ची समाज सेवा के साथ ऐसे केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई के स्काउट के छात्र जी जान से समाज सेवा का भी कार्य कर रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से आयुष सिंह योगेश कुमार और यशविंदर दीप को एक गूंज संस्था ने कोरोना योद्धा सम्मान से स्काउट के तीनों छात्रों को सम्मानित किया संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर ) ने कहा किसी के भी मन में समाज सेवा करने का कार्य आ सकता है

स्काउट के बच्चों ने भी समाज सेवा के क्षेत्र में इस संकट के दौर में पूर्ण रूप से भागीदारी की इसलिए संस्था इन्हें सम्मानित करती है केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई के प्रधानाचार्य डॉ नीरज बाबू ने कहा एक गूंज संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में पूर्ण रूप से भागीदारी कर रही है और संस्था द्वारा स्काउट के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है यह कार्य सराहनीय है इससे बच्चों के मन में समाज के प्रति कार्य करने की इच्छा पैदा होती है इस मौके पर प्रमुख रूप से केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई के प्रधानाचार्य डॉ नीरज बाबू ,संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), अध्यापक आदर्श शर्मा आदि मौजूद रहे

About Author