November 16, 2024

एक गूंज संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र मे की बुक बैंक की स्थापना

निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा होती है : बंटी ठाकुर

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली (उत्तर प्रदेश) / बरेली एक गूंज बुक बैंक जरूरतमंद बच्चों के लिए किताबें जमा कर रहा है जिससे शिक्षा ग्रहण करने के लिए जरूरतमंद बच्चों के लिए मददगार साबित हो सके एक गूंज एनजीओ ने कपड़ा बैंक के बाद बुक बैंक की स्थापना की संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा पढ़ाई के लिए किताबों की जरूरत पड़ती है कुछ बच्चे पैसे के अभाव में किताबें नहीं खरीद पाते ऐसे बच्चों के लिए बुक बैंक की स्थापना की जिससे जरूरतमंद बच्चे यहां से किताबें लेकर पढ़कर देश का भविष्य बन सके इस अभियान में मुख्य भूमिका मैं कुमारी अंजू ,मोहिनी वर्मा, राम सिंह, देवकी मंडवाल ,शिखा सक्सेना, आरती गुप्ता द्वारा बुक बैंक में किताबें जमा की जा रही है इस अभियान को लेकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को जागरूक किया जा रहा है कि अपनी अपनी क्लास की किताबें बुक बैंक के द्वारा निशुल्क प्राप्त करें और अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखें! कुमारी अंजू और मोहिनी वर्मा ने कहा बुक बैंक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क किताबों का वितरण किया जा रहा है जिस किसी जरूरतमंद बच्चों को किताबों की जरूरत हो तो वह बुक बैंक के माध्यम से किताबें ले सकता है शिखा सक्सेना ने कहा बुक बैंक की स्थापना कर एक गूंज संस्था ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों को निशुल्क किताबें बुक बैंक के माध्यम से प्राप्त होंगी और सभी से अपील की अधिक से अधिक कॉपी किताबें बुक बैंक में जमा कर जरूरतमंद बच्चों की मदद करें आरती गुप्ता और राम सिंह, देवकी मंडवाल ने कहा बुक बैंक के माध्यम से जो जरूरतमंद बच्चे हैं उन्हें किताबे वितरण की जाएंगी जिससे वह अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकेगा बुक बैंक का मकसद भी तभी  सार्थक होगा जब बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगे /

About Author