दीन दयाल (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश ) / भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को जन कल्याणकारी और शानदार बजट पेश करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि बजट में जहां उत्तर प्रदेश के संपूर्ण विकास की जमीन तैयार की गई है, वहीं युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए योजनाओं के पंख लगाए गए हैं। यह बजट युवा, किसान, गांव,गरीब, महिलाओं व कारोबारियों सहित समाज के सभी वर्गों के विकास को समर्पित है। इस बजट से सशक्त,समृद्ध, सक्षम और सर्व विकसित आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का संकल्प साकार होगा। महिला सुरक्षा व अपराधियों पर नकेल के संकल्प के साथ ही कन्या सुमंगला योजना 1200 करोड़,निशुल्क राशन व गैस लाभार्थियों के लिए 6571 करोड, राज्य आपदा मोचक निधि के लिए 2166 करोड, स्टेट डिजास्टर मिटिगेशन फंड के लिए 542 करोड, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड रुपए, अधिवक्ता चेंबर के लिए 20 करोड़, अधिवक्ता कल्याण निधि के 90 करोड़, पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था करना,मेट्रो का विस्तार करना निश्चित रूप से गांव गरीब किसान महिला युवा कारोबारी ऑल सभी के कल्याण का खाका खींचा गया है कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के विकास को समर्पित समावेशी बजट सराहनीय है।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव