दीन दयाल (रिपोर्टर बरेली)
बरेली , (उत्तर प्रदेश) / बरेली के ग्राम कांधरपुर की मूल निवासी मंजू देवी ने मौजूदा प्रधान व सचिव पर लगाया आरोप। मंजू देवी का कहना यह है कि उनका परिवार मजदूरी करके गुजारा बसर करता है। उनके घर पर छत की बजाए पन्नी व त्रिपाल से उन्होंने अपने घर को ढक रखा है, वहां भी अभी रविवार को आंधी ब पानी में उड़ गया जिससे उनके परिवार जनों को चोट लग गई। मंजू देवी का कहना यह है उनके पति मजदूरी करते हैं कभी कभी उनका मजदूरी का काम भी नहीं लगता है जिससे घर का गुजारा भत्ता भी नहीं हो पाता है, इनके परिवार में छोटे-छोटे 3 बच्चे भी हैं।मंजू देवी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि जब हमने इस बारे में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने यह बताया कि ग्राम पंचायत में जब खुली बैठक होगी तब हम इस समस्या का समाधान करेंगे। अभी 23 मई 2022 को ग्राम में खुली बैठक हुई तब उन्होंने अपनी समस्या बताएं और अंत्योदय राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन भी दिखाया पर प्रधान व सचिव ने उनकी रिपोर्ट नहीं लगाई। इस कारण इनका परिवार जीवन यापन करने में बड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव