वीर महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात,
बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली , कैंट थाने के अंतर्गत ग्राम चेत गौटिया के निवासी राजाराम यादव पुत्र रामस्वरूप ने 1 जून को कैंट थाने में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत की थी जिसमें पुलिस ने 1 जून को कुछ लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया था,
कैंट थाने पहुंचकर की इंस्पेक्टर कैंट से मुलाकात
जब वीर महाकाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार को जीतू यादव के द्वारा सूचना मिली कि चेत गौटिया के रहने वाले राजाराम यादव की पुत्री को एक मुस्लिम समुदाय के लड़के ने अपहरण कर कहीं छुपा रखा है जिसकी सूचना पीड़िता के पिता राजाराम यादव ने कैंट पुलिस को 01/06/2021 को दी थी जिसे आज लगभग 12 दिन होने के बावजूद भी पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर पाई है , सूचना मिलते ही सुरेश कुमार अपने कई हिंदू भाइयों के साथ थाना कैंट पहुंचे और कैंट इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह से मुलाकात कर लड़की को जल्द से जल्द बरामद कराने की बात कही जिससे हिंदू समाज में बहुत क्रोध व्याप्त है और पुलिस इतने दिनों से हाथ पर हाथ रखे बैठी है 2 दिन का समय देकर सभी हिंदू भाई अपने अपने घर रवाना हुए। यह लोग रहे उपस्थित
जीतू , राजीव , अनिल मिश्रा , मुकेश कुमार , रवि , अनुज , विकास , अमित , ऐसी , अमित कुमार , अजय कप्तान आदि ।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।