कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली , (उत्तर प्रदेश ) / बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष तथा कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने भतीजे तनुज कुमार सक्सेना को आइ ए एस में चयनित होने पर हृदयतल से बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। बरेली के अशरफ खां छावनी निवासी तनुज कुमार ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा आई.ए.एस. परीक्षा अच्छे रैंक के साथ पास करके अपने नगर और घर का नाम रोशन किया है। बतादें कि तनुज कुमार राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना व अनिल कुमार सक्सेना ऐड के भतीजे हैं। तनुज की माँ प्रीति सक्सेना डा. सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या हैं और पिता स्व तरुण कुमार सक्सेना थे। तनुज ने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने की सफलता में सबसे बड़ा हाथ मां का है। मां प्रीति सक्सेना ने कहा कि तनुज की कड़ी मेहनत ने उसे सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करना निश्चित रूप से गौरव की बात है। रिजल्ट आने के बाद से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव