November 16, 2024

बरेली : नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउन्डेशन के द्वारा बरेली चैम्पियंस ट्राफी का आगाज हुआ

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश) / आज नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउन्डेशन के द्वारा बरेली कॉलेज, ग्राउंड पर पंकज कुमार मेमोरियल बरेली चैम्पियंस ट्राफी का आगाज हुआ जिसमे नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउन्डेशन के संरक्षक डॉ. एस. एम सीरिया ने उद्धघाटन किया मस्टलियंस vs मार्टिन सुपर किंग के बीच टॉस हुआ जिसमे मार्टिन सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर 69 बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमे जिसमे पवन ने सर्वाधिक 18 रन का योगदान दिया मस्टलियंस ने बॉलिंग करते हुए समीर सिंह, सुखा सिंह, एवं डा के.के ने 2-2 विकेट लिए।ज बाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मस्टलियंस ने 6.5 ओवर मे 6 विकेट गवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया ,अजय चौहान ने सर्वाधिक 21 रन का योगदान दिया बॉलिंग मे मार्टिन सुपर किंग के बॉलर हर्षित और जॉन ने 3-3 विकेट लिए जिसमे मस्टलियन के सुखा सिंह को मैन ऑफ से नवाजा गया।

दिन का दूसरा मैच रॉयल टाइगर वर्सिस बरेली स्पार्टन के बीच खेला गया रॉयल टाइगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया बरेली स्पार्टन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में रॉयल टाइगर के सामने 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया बेटिंग में राजेश ने 14 चौके और दो छक्के की मदद से 75 ढोके, खलीक ने 32 रन का योगदान दिया बो लिंग रॉयल टाइगर के आर्यन ने सर्वाधिक 3 विकेट प्राप्त किए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल टाइगर की टीम सभी विकेट गंवाकर 78 रन पर सिमट गई जिसमें सर्वाधिक प्रसून ने 7 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए मैच का मैन आफ द मैच राजेश कुमार रहे। स मौके पर अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स सचिव मोहित कुमार यादव,स्पोर्ट्स उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, टूर्नामेंट अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव ,अंपायर अभिषेक सक्सेना, अर्पित गंगवार, कमल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।

About Author