बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली , (उत्तर प्रदेश) / विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक गूंज एनजीओ ने सैनिक कॉलोनी में वृक्षारोपण किया एनजीओ के बरेली अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा पेड़ लगाने के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है इसलिए हमें पूर्ण जिम्मेदारी निभानी चाहिए जिससे वृक्ष को हम बड़ा कर सकें उसकी देखभाल भी हमें सुनिश्चित करनी होगी हम सभी को यह प्रण करना चाहिए कि अपने आसपास एवं अन्य स्थानों पर वृक्ष अवश्य लगाएं एक गूंज एनजीओ की सचिव अर्चना सिंह ने कहा जमीन जंगल और पानी इन तीनों के बिना प्रकृति अधूरी है इसलिए हम सब को पर्यावरण के दिवस के अवसर पर यह शपथ लेनी चाहिए
कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे और उन्हें बचाने का कार्य नहीं करेंगे इसलिए अपने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष आवास लगाएं और उसकी देखभाल करें आओ वृक्ष लगाएं जीवन बचाएं इस मुहिम में शामिल होकर वृक्ष अवश्य लगाएं इसलिए पर्यावरण के महत्व को समझते हुए हम सभी को अपने पर्यावरण को बचाने में सहयोग करना प्राकृतिक वातावरण स्वच्छ हुआ है ! सामान्य परिस्थितियों में भी यह स्तर बना रहे, इसके लिए हम सभी को गंभीर प्रयास करने होंगे इसलिए आइए, पर्यावरण पर उनका पालन करना होगा, क्योंकि स्थितियां बदलने की सबसे अच्छी शुरुआत स्वयं से होती है एक पेड़ अवश्य लगाएं एवं पूरी जिम्मेदारी के साथ उसकी देखभाल करें इस मौके पर मुख्य रुप से एक गूंज एनजीओ की सचिव अर्चना सिंह, कुमारी अंजू, शिखा सक्सेना , अंकुश पाल ,रश्मि जोशी, मेघा वर्मा , अंशिका मिश्रा आदि ने वृक्ष लगाएं /
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव