November 15, 2024

लॉकडाउन में अमन की नौकरी छुटने से तंगी से गिरे अमन ने की खुदकुशी

 अमन अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था और घर में काफी समय से परेशानियों से जूझ रहा था।

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

 बरेली , बुजुर्ग मां और छोटे भाई की देखरेख के साथ दो बहनों की शादी का था तनाव बरेली। एक तरफ लॉकडाउन में नौकरी छूट जाने की वजह से बेरोजगार होने की कसक और दूसरी तरफ वृद्ध मां के साथ दो बहनों और छोटे भाई का पेट भरने की जिम्मेदारी, साल भर तक इस कशमकश में घिरे रहने के बाद बारादरी के मोहल्ला चक महमूद में रहने वाले 20 वर्षीय अमन मौर्य ने रविवार रात अपने घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।
अमन के चचेरे भाई सुनील मौर्य ने बताया कि वह चक महमूद की नमकीन फैक्टरी में कारीगर थे। पिछले साल लॉकडाउन में फैक्टरी बंद हुई तो उनकी नौकरी छूट गई थी। लॉकडाउन के बाद फैक्टरी खुली तो अमन ने दोबारा काम शुरू किया लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ते ही फैक्टरी फिर बंद हो गई। पिता लालता प्रसाद मौर्य की डेढ़ साल पहले ही मौत हो चुकी थी लिहाजा इसलिए परिवार की पूरी जिम्मेदारी अमन पर ही थी। परिवार में उनके अलावा मां ओमवती, 17 वर्षीय बहन सोनम, 14 वर्षीय अंतिका और सात वर्षीय भाई नितिन है। नमकीन फैक्टरी में सात-आठ हजार रुपये महीने की नौकरी में पहले ही मुश्किल से गुजारा होता था। नौकरी जाने के बाद परिवार के खाने के भी लाले पड़ गए थे। बहन की शादी की चिंता अलग परेशान कर रही थी।
सुनील ने बताया कि शनिवार दोपहर खाना खाने के बाद अमर पहली मंजिल पर बने कमरे में चला गया और फिर नीचे नहीं उतरा। रात करीब दस बजे सुनील अपने भाई विशाल के साथ उसे खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचे तो जीना का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाजें देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसी के घर से होकर वे लोग छत पर पहुंचे तो कमरा भी अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा तो अंदर अमन का शव फंदे पर लटक रहा था।  सदमे में मां कैसे होगी बेटियों की शादी परिवार में अमल बड़ा था और घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था उसकी मौत से परिवार बालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है अमन की मां ओमवती का कहना है कि उन्हें कुछ समय बाद बेटी की शादी करनी थी मगर अब कौन शादी कर आएगा।

About Author