May 25, 2025

बरेली नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

बाबूराम( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । संजय कम्युनिटी हॉल में सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे डीएम नीतिश कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल को पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी 60 सदस्यों को शपथ दिलाई और जिले के ग्रामीण इलाकों के सर्वांगीण विकास के साथ बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने का संकल्प जताया।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और सभी 60 सदस्यों ने कम्युनिटी हॉल में पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और भाजपा विधायकों ने जिला अध्यक्ष को बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं भेंटकर उनका स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में होने वाली बैठकों में जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ हम सभी गांवों के विकास पर चर्चा करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य जिले का सर्वांगीण विकास कराना है। प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के विकास पर फोकस रहेगा। सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के अलावा साफ-सफाई समेत सभी जरूरी काम कराए जाएंगे।

शपथ के बाद खानापूरी में निपटी पहली बैठक

शपथ के बाद शासन के निर्देशानुसार बोर्ड की पहली बैठक होनी थी। मंच से कई बार एलान भी किया गया कि सदस्यों को छोड़कर सभी लोग बाहर निकल जाएं लेकिन मंच पर बधाई देने वाले लगातार पहुंच रहे थे लिहाजा बैठक नहीं हो पाई। खानापूरी के लिए जिला पंचायत के कर्मियों ने सभी सदस्यों को अपर मुख्य अधिकारी का बैठक संबंधी एक-एक पत्र दे दिया। थोड़ी देर बाद सभी ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दिए और छह कमेटी गठित होने की घोषणा के साथ बैठक समाप्त कर दी गई। इस बीच अध्यक्ष को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी चलता रहा।

अफसरों के सामने समारोह में टूटे कोविड नियम
शपथ ग्रहण समारोह में तमाम अफसरों की मौजूदगी के बावजूद कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया। मंच और हाल में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे थे। जिला अध्यक्ष रश्मि पटेल ने भी मंच पर पहुंचने के बाद मास्क हटा दिया। उन्होंने फिर कार्यक्रम के समापन तक मास्क नहीं लगाया। पंचायत अध्यक्ष के दायीं तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बायीं ओर डीएम की कुर्सी थी। वे दोनों मास्क लगाए रहे।
देवर प्रशांत पटेल ने कराया सदस्यों से परिचय
बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल अभी ज्यादातर सदस्यों को पहचानती नहीं हैं। शपथ लेने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष को सभी सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करना था। इस बीच उनके देवर प्रशांत पटेल पास आकर खड़े हो गए और बारी-बारी से सभी सदस्यों से उनका परिचय कराया।
एक सदस्य ने जताई नाराजगी
शपथ के बाद मंच से कई बार घोषणा की गई कि बिना भोजन किए कोई सदस्य न जाए। भोजन का इंतजाम किया गया है। इसे सुनकर एक सदस्य भड़क गए। साथ खड़े अन्य सदस्यों से बोले- यहां इतनी गर्मी में हम 70 किमी दूर से क्या भोजन करने आए हैं। भाजपा के एक नेता ने सदस्य को समझा बुझाकर शांत करा दिया।

&nbsp beit-mirkahat.com;

About Author