November 17, 2024

बरेली जूडो कराटे प्रशिक्षण में विक्की भरतौल ने पहुंचकर किया लड़कियों को प्रोत्साहित

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली , में रानी लक्ष्मीबाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित जूडो कराटे प्रशिक्षण का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसका बुधवार को आखिरी दिन था मुख्य अतिथि विक्की भरतौल ने पहुंचकर लड़कियों का उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा कि जिस तरीके से समाज में हमारे देश की बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है इसको ध्यान में रखते हुए जूडो कराटे जैसे मार्शल आर्ट सीखना अति आवश्यक है।

और अगर बालिका चाहे तो वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर या राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले सकती हैं उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गुरप्रीत कौर इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण कैंप आयोजित करने के लिए बधाई दी उन्होंने कहा यदि किसी भी तरह की आवश्यकता हो समाज की बेटियों के साथ हमेशा खड़े हैं उन्होंने कहा कि इस तरीके के प्रशिक्षण के जिला ही नहीं बल्कि पूरे देश में आयोजित होना चाहिए।

रानी लक्ष्मीबाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जूडो कराटे प्रशिक्षण के लिए चार दिवसीय निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है यह आयोजन केवल लड़कियों के लिए बरेली के जनता इंटर कॉलेज नवादा शेरखान में इसका आयोजन किया गया था जिसमें सेसाईं बाबू राम सिंह ब्लैक बेल्ट 4 डॉन इंटरनेशनल रैफरी बरेली मंडल चीफ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था। ट्रेनिंग प्रशिक्षण का समय शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक के लिए रखा गया है कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष गुरप्रीत कौर व प्रिंसिपल नीतू दिवेदी के नेतृत्व में किया गया है।

संगठन की जिला अध्यक्ष गुरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा जिस तरीके से प्रतिदिन महिलाओं पर अत्याचार होते जा रहा है लड़कियां भी हमारे देश में सुरक्षित नहीं है प्रतिदिन उनके साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है इस को मद्देनजर रखते हुए हमारे संगठन के माध्यम से चार दिवसीय जूडो कराटे प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लड़कियां इसमें भाग ले ताकि और भी लोगों को इसका प्रशिक्षण दे सके ।    इस दौरान डॉ फरीदा सुलताना , सपना दिवेदी, नीमा भंडारी, प्रिया कश्यप , प्रियंका ,आरती उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed