कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली / बरेली मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के निवर्तमान पीलीभीत के जिला प्रभारी राजेश पटेल के पिताजी प्रख्यात प्रगतिशील कृषक व शिक्षाविद् जिन्होंने हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले स्कूलों की स्थापना भी कराई अब नहीं रहे। समिति के वर्तमान पीलीभीत प्रभारी भूपेन्द्र शर्मा ने लकी चिल्ड्रेन पब्लिक जू हाईस्कूल बरहा में शोक सभा आहूत की जिसमें समिति के पीलीभीत के पदाधिकारियों महामंत्री सेवा राम गंगवार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, अमरिया प्रभारी मो तौफीक सहित स्कूल संचालक सुभाष, गोकिल प्रसाद, भगवान दास,अजय कुमार, परमेश्वरी दयाल, चन्द्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने दिवंगत के कृत्तव पर प्रकाश डाला और कहा की दिवंगत हमेशा हमें प्रेरणा देते रहें गे। स्कूल संचालकों ने दिवंगत को पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति व परिवार को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।