कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली / सावन के पवित्र पर्व पर नाथ नगरी बरेली जिला विशेष समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पांचवें चरण में सोमवार को मनोकामना पूर्ति हेतु विशाल रुद्राभिषेक व श्रृंगार बाबा श्री तपेश्वर नाथ मंदिर पर संपन्न हुआ जिसमें स्त्री पुरुष व बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जलाभिषेक शोभायात्रा प्रातः 7:00 बजे श्यामगंज मंदिर से प्रारंभ होकर शंख ध्वनि के साथ सर्वप्रथम कालीबाड़ी, पटेल चौक चौपला ब्रिज ,सुभाष नगर होते हुए बाबा श्री तपेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। पूरे रास्ते शंख ध्वनि के साथ भोले भंडारी के भजनों से मार्ग गूंजता रहा ओम नमः शिवाय बरेली नगरी नाथ नगरी के जयकारे लगाए गए लोग घरों से निकलकर पुष्प वर्षा करते रहे।
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुकेश पांडे ने बाबा श्री तपेश्वर मंदिर पर रुद्राभिषेक व श्रृंगार कराया । उसके बाद आरती की गई। तपेश्वर नाथ सेवा दल द्वारा सूक्ष्म जलपान कराया गया।
समिति के मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कार्यक्रम के छठे चरण में एक अगस्त दिन सोमवार बाबा बनखंडी नाथ मंदिर पर विशाल सामूहिक रुद्राभिषेक किया जाएगा।
शोभायात्रा में शामिल बृजवासी लाल ,अनुराग अग्रवाल, मनोज देवल ,पंकज देवल, राधिका शर्मा, संजय अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना