संवाददाता :- सुनील कुमार
गोरखपुर, (उत्तर प्रदेश), 06 अगस्त / पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के लिये यह गौरव का क्षण है कि पूर्वोत्तर रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता। एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने 06 अगस्त,2022 को 10 किमी. रेस वाक (पैदल चाल) स्पर्धा में 43 मिनट 38 सेकेण्ड में रेस वाक पूरी करते हुये यह उपलब्धि हासिल की । इसके पूर्व भी, प्रियंका गोस्वामी (20 किमी. रेस वाक) के हिस्से में अनेक उपलब्धियाँ हैं। उन्होंने टोक्यो ओलम्पिक-2022 में रेस वाक् में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये 17वाँ स्थान प्राप्त किया। प्रियंका गोस्वामी ने रांची में आयोजित ‘‘इन्टरनेशनल वाक चैम्पियनशिप-2021‘‘ में 20 किमी. रेस वाक में भाग लेकर 01 घंटा 28 मिनट एवं 45 सेकेण्ड का समय लेते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया था ।
नरसा के संरक्षक महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्रा, अध्यक्ष श्री योगेश मोहन, महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह एवं समस्त टीम नरसा ने खुशी व्यक्त करते हुये एथलीट प्रियंका गोस्वामी को उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई दी ।
More Stories
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना
बरेली बुद्ध पार्क में लगी फ्लैक्स को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया।