November 16, 2024

स्वतंत्रता आसान ना थी भारत के इतिहास में बंटवारे के काले सच को नई पीढ़ी तक पहुंचे

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली / भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा भाजपा महानगर प्रभारी पंकज गुप्ता प्रदर्शनी को देखने बड़े डाकघर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे प्रदर्शनी को ध्यानपूर्वक देखा और किस तरह भारत के बंटवारे के समय लोगों की हत्या हुई।


भारत के बंटवारे में लगभग 10 लाख लोगों की निर्मम हत्या हुई, पौने दो करोड़ लोगों को अपना घरबार संपदा छोड़कर सालों तक रिफ्यूजी कैंपों में रहना पड़ा, पैदल चलते चलते भुखमरी और बीमारी के कारण हजारों बुजुर्गो और बच्चो की मृत्यु हो गई ।

हजारों बहू बेटियों के साथ बलात्कार और अमानवीय व्यवहार हुआ । बड़े डाकघर पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से महानगर प्रभारी पंकज गुप्ता, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा, महानगर महामंत्री अधीर सक्सेना ,प्रभु दयाल लोधी ,डॉ तृप्ति गुप्ता, देवेंद्र जोशी ,अरुण कश्यप, रेखा श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, सूर्यकांत मौर्या ,अमरीश कठेरिया, राजीव गुप्ता, तिलकराज डिसूजा, जनक राज ,सत्येंद्र पांडे आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

About Author