कुमार गौरव ( रिपोर्टर बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश) / बरेली में मण्डल स्तरीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुकेश कुमार
(सचिव) जिला बरेली पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएसन कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील भाटिया और अशोक कुमार जी द्वारा किया गया।
– बालिका वर्ग में परिणाम इस प्रकार रहे
52 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली की आरती देवी 90 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान पर रही।57 किलोग्राम भारवर्गके शाहजहांपुर आई प्रियंका 82.5 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान पर रही। 63 किलो ग्राम भारवर्ग में शाहजहांपुर की प्राची पटेल 115 किलो उठाकर प्रथम,बरेली की बेबी राजपूत 75 किलो वजन उठाकर द्वितीय और बरेली की सलोनी कश्यप 50 किलो वजन उठाकर तृतीय स्थान पर रही।69 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली की मानसी 70 किलो वजन उठाकर प्रथम,76 किलोग्राम भारवर्ग में बरेली की कीर्ति सिंह 100 किलो वजन उठाकर प्रथम और 84 किलोग्राम भारवर्ग में बरेली की रीता सिंह ने 130 किलो वजन उठाकर प्रथम तथा प्लस 84 किलोग्राम भारवर्ग में बरेली की श्री ने 80 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली के वैभव सक्सेना 165 किलो उठाकर प्रथम,पीलीभीत के विकास 150 किलो उठाकर द्वितीय तथा बरेली के पवन दीक्षित 145 किलो उठाकर तृतीय स्थान पर रहे।
66 किलोग्राम भार वर्ग में शाहजहांपुर के विषभ मिश्रा 200 किलो उठाकर प्रथम,बरेली के बंटी सोलंकी 190 किलो उठाकर द्वितीय तथा बरेली के अर्जुन सिंह 160 किलो वजन उठाकर तृतीय स्थान पर रहे।
74 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली के आशुतोष पटेल 190 किलो वजन उठाकर प्रथम, बरेली क़े राहुल पटेल 185किलो वजन उठाकर द्वितीय तथा बरेली के राहुल राठौड़ 185 किलो वजन उठाकर तृतीय स्थान पर रहे।
83 किलो ग्राम भार वर्ग में बरेली के ज़ैनुल 205 किलो वजन उठाकर प्रथम,बरेली के संस्कार ने 202.5 किलो वजन उठाकर द्वितीय तथा बरेली के सुशील ने 200 किलो वक़्त उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
93 किलोग्राम भार वर्ग में पीलीभीत के अमरपाल सिंह ने 230 किलो वजन उठाकर प्रथम,बदांयू के मोहित तोमर ने 202.5किलो वजन उठाकर द्वितीय तथा बरेली के अविरल सक्सेना ने 160 किलो वजन उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
105 किलो ग्राम भार बर्ग में पीलीभीत के अमन जोत सिंह ने 235किलो वजन उठाकर प्रथम ,बरेली के रजत नाथ ने 230 किलो वजन उठाकर द्वितीय तथा बरेली कर शारिव अहमद ने 175 किलो वजन उठाकर तृतीय स्थानप्राप्त किया।
120 किलोग्राम भार वर्ग में बरेली के शाहरुख अहमद ने 180 किलो वजन उठाकर प्रथम , बरेली के पंकज कुमार ने 175 किलो वजन उठाकर द्वियीय तथा बरेली के सानिध्य चौधरी ने 130 किलो वजन उठाकर तृतीय प्राप्त किया।
कार्यक्रम में राघवेंद्र यादव,अनुज कुमार,पवन कुमार,अरविंद कुमार,विशाल, रमेश तथा संतोष जी का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरण वरिष्ठ खिलाड़ी हरचरण सिंह ढाल जी के द्वारा किया गया।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना