बाबूराम( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली , एक गूंज संस्था सेवा समिति उत्तर प्रदेश के सदस्यों का इस बूंदाबांदी के मौसम में भी जज्बा कम नहीं हुआ और टीम के सदस्य जरूरतमंद के लिए मिशन कपड़ा वितरण अभियान पर निकल पड़ी हर रविवार को इसी तरह से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कपड़े का वितरण कर हर जरूरतमंद लोगों की टीम मदद कर रही एक गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा कि समिति के सभी सदस्य सेवा भाव के साथ निरंतर कार्य कर रहे और इसी भावना के साथ निरंतर समिति के सदस्य कार्य कर रहे और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है मुनीश गुप्ता ने कहा एक गूंज सेवा समिति के साथ जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है और हमें खुशी होती है कि हम किसी की मदद कर रहे हैं और आगे भी हम इसी तरह कार्य करते रहेंगे संजीव अवस्थी ने कहा कि लगभग 1 साल से निरंतर कपड़ा बैंक द्वारा कपड़े का वितरण अभियान जारी है लगभग हम लोग हर रविवार को अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं
विनय कुमार सिंह ने कहा कि एक गूंज संस्था से जुड़ता मुझे खुशी हुई है की यह सब पुनीत कार्य कर रहे हैं और मैं भी इसमें भागीदारी करू और लोगों को भी संस्था से जोड़ने का प्रयास करूंग
आकांक्षा ने कहा एक गूंज संस्था जो कार्य कर रही है उसे देख कर मुझे बहुत खुशी है कि संस्था के पदाधिकारी सेवा भाव के साथ कार्य कर रहे
कपड़ा वितरण अभियान में मुख्य रूप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर, मुनीश गुप्ता, संजीव अवस्थी, विनय कुमार सिंह राठौर,गीता दोहरे, राजन कुमार, मोहनी वर्मा, आकांक्षा, निखिल कुमार, सुशांत पांडे, पारस सिंह, आलोक कुमार एवं समस्त टीम मौजूद रही
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव