November 16, 2024

बरेली प्राथमिक विभाग में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश) । केंद्रीय विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में आज दिनांक 13/09/2022 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जाट रेजिमेंट सेंटर, बरेली के प्राथमिक विभाग में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री के0एल0किशोर जी ने फीता काटकर किया। प्राचार्य एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने छात्रों की कलाकृतियों का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं ने अपने अपने घरों में पड़ी हुई अप्रयोज्य वस्तुओं से बहुत ही सुंदर सुंदर आकृतियों का निर्माण किया।

प्रदर्शनी देखने वाले सभी लोगो ने बच्चो की रचनात्मकता की भूरी-भूरी प्रशंशा की। प्रधानाध्यापक एन0पी0सिंह गंगवार ने छात्रों के मानसिक,नैतिक एवं शारीरिक विकास की वचनबद्धता पर जोर दिया। सभी छात्रों ने भी अपने कक्षाध्यापको के साथ प्रदर्शनी का भृमण किया। प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षिका कल्पना बिधुड़ी की देखरेख में किया गया।

उन्होंने बताया कि अभिभावको, छात्रों एवं सभी शिक्षकों के सम्मिलित प्रयास से हम इस प्रदर्शनी को आयोजित करने में सफल हो पाए हैं।

कार्यक्रम के अवसर पर श्री हीरालाल, श्री कृष्ण कुमार गंगवार,श्रीमती अदिति नेगी,श्री धर्मेंद्र सिंह,श्री अमित गर्ग,श्री मोहित सिंह, सुश्री इरम फातिमा, श्रीमती सुमन आर्या, श्रीमती ममता गुप्ता, श्रीमती बीना सिंह आदि सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

About Author