कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) । बरेली 14 सितंबर से 18 सितंबर तक चेन्नई, तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्तर की डेडलिफ्ट पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश की टीम से जनपद बरेली के भी 5 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और सभी खिलाड़ियों ने मैडल जीते। महिला वर्ग में बेसिक शिक्षा विभाग में बिथरी चैनपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत रीता सिंह ने अनएक्विपड डेडलिफ्ट पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 76 किलोग्राम भार वर्ग में 132.5 किलो की डेडलिफ्ट उठाकर सीनियर तथा मास्टर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तथा मास्टर वर्ग में स्ट्रांग वुमन ऑफ इंडिया का टाइटल भी अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में एक्विपेड में बिशप कोनार्ड हरुनगला के कक्षा 12 के छात्र राहुल पटेल ने सब-जूनियर में 74 किलोग्राम भार वर्ग में 192.5 किलो की डेडलिफ्ट उठाकर रजत पदक जीता, 83 किलोग्राम भार वर्ग में एक्विपेड में श्री राम मूर्ति स्मारक के मेडिकल के छात्र डॉक्टर संस्कार ने सीनियर में 212.5 किलोग्राम की डेडलिफ्ट उठाकर ब्रॉउन्स मेडल जीता, 93 किलो ग्राम भार वर्ग में मास्टर वर्ग में एक्विपेड में बेसिक शिक्षा विभाग में भदपुरा ब्लॉक में अध्यापक के पद पर कार्यरत पवन कुमार सिंह ने 160 किलोग्राम डेडलिफ्ट उठाकर स्वर्ण पदक जीता,120 किलोग्राम भार वर्ग में अनएक्विपड में बेसिक शिक्षा विभाग में बिथरी चैनपुर में खेल अनुदेशक के पद पर कार्यरत पंकज कुमार ने 105 किलोग्राम की डेडलिफ्ट उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली,चैयरमैन श्री राम मूर्ति स्मारक, प्रधानाचार्य बिशप कोनार्ड हरुनगला, जी आई सी से नईम अहमद, अध्यक्ष अशोक कुमार,उपाध्यक्ष अनुज कुमार, सचिव मुकेश कुमार और ट्रेजरर अरविंद कुमार ने बहुत बहुत बधाई दी।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना