बरेली बाबूूराम ब्यूरो चीफ
बरेली, (उत्तर प्रदेश) । गिरफ्तारी पूर्व विधायक के बेटे का मामला चर्चा में आने के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटा दिया गया। उनकी जगह आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया ने चार्ज ले लिया। नवागत एसएसपी अखिलेश ने एसएसपी का चार्ज ले लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपनी प्राथमिकता गिनाई। नवागत एसएसपी ने मीडिया को बताया कि आज उन्होंने बरेली एसएसपी के रूप में चार्ज ले लिया है। उनकी पहली प्राथमिकता है कि जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर हो। अगर आम आदमी पुलिस के पास जाये तो उसकी बात सुनी जाए। जो विधिक कार्यवाही है वह की जाए और उसके साथ बेहतर व्यवहार किया जाए। जो पुलिस का आम आदमी के बीच भी होता है वह भय दूर हो। अपनी बात किसी मंच पर जाकर कह सके। महिलाओं और हमारी बहनों के साथ क्राइम होता है उसके लिए पुलिस संवेदनशील रहे। उसमें सख्त कार्रवाई हो ताकि अपराधियों में सख्त मेसेज जाए। लॉन आर्डर बनाकर रखा जाए और जनता से एक संवाद किया जाए।मीडिया बंधुओं से अच्छा व्यवहार किया जाए। हम सभी लोग इस सिस्टम को अच्छा करेंगे तो हमारे रिजल्ट भी और बेहतर हो पाएंगे और अच्छा काम कर पाएंगे। वही गोवंशों के अवशेष मिलने सवाल पर कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिए है। कुछ बातों की जानकारी भी हुई है। एसएचओ को मोटीवेट करने के साथ उन्हें थोड़ा कसा जायेगा। वही उन्होंने महिला अपराधों के एक सवाल पर कहा कि महिला अपराध पर काबू पाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं है।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना