November 16, 2024

बरेली : परसाखेड़ा अग्निशमन विभाग द्वारा स्कूलों को सीज करने की चेतावनी से, स्कूल संचालक बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में सी एफ ओ अग्निशमन बरेली से मिल कर सौंपा ज्ञापन 

कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)

बरेली । अग्निशमन विभाग मान्यता प्राप्त स्कूल कालेजों को सीज नहीं करेगा और न ही सड़क की चौड़ाई बाध्यता होगी
बरेली, परसाखेड़ा अग्निशमन विभाग द्वारा स्कूलों को सीज करने की चेतावनी से क्षुब्ध स्कूल संचालक बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में सी एफ ओ अग्निशमन बरेली से मिले ज्ञापन प्रदेश आड़ीटर संजय पौल ने दिया। ज्ञापन के एक एक बिन्दु पर सी एफ ओ व उपस्थित प्रबन्धको ने अपना अपना पक्ष रखा। सी एफ ओ ने कहा कि लखनऊ में एक होटल में में अग्नि दुर्घटना के बाद हमारे विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए शासन बहुत सख्त है। हम स्कूल कालेजों को सीज नहीं करेंगे और न ही हमारी फायर ब्रिगेड को स्कूल तक पहुंच ने हेतु आवश्यक सड़क की चौड़ाई पर विचार करेंगे परन्तु संचालक गण आन लाइन आवेदन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र हम से अवश्य ले लें।


सिर्फ भूतल पर ही चल रहे स्कूल कालेजों के लिए समिति व अग्निशमन अधिकारी के मध्य सहमति बनी कि सौ वर्ग मीटर क्षेत्र पर एक सिलेंडर के हिसाब से आवश्यक अग्निशामक सिलैंडर स्थापित करा लिये जायें गे। दो मंजिला या इससे अधिक मंजिल वाले शिक्षण संस्थानों के विषय में समिति का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही सी एफ ओ से मिले गा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश पदाधिकारी कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, मन्त्री अभिषेक द्विवेदी व राकेश विक्रम सक्सेना सहित नवीन कुमार,भानू सक्सेना, एम के घोष, राजेश कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

About Author