November 16, 2024

बरेली केंद्रीय विद्यालय संगठन राजभाषा हिंदी को जन जन तक पहुंचने के लिए सदैव कृतसंकल्प है।

बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, 24 सितंबर । हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जाट रेजीमेंट सेंटर,बरेली के प्राथमिक विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री के0एल0किशोर जी ने किया। आज प्रतिज्ञा वाचन, हिंदी काव्यपाठ, सुलेख तथा हिंदी कहानी कथन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चो ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में गीत,कहानी तथा कविताओं का वचन किया। सभी दर्शकों एवं श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लिया तथा तालियां बजाकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया। प्रतिज्ञा वाचन में सानवी को प्रथम,प्रतिष्ठा को द्वितीय, नक्षत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कहानी कथन में परवल गुप्ता को प्रथम,मेघा को द्वितीय तथा मानस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य-पाठ में मिशा जैन को प्रथम,आख्या को द्वितीय तथा रषिता को तृतीय स्थान मिला। प्रधानाध्यापक एन0पी0सिंह गंगवार ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन आर्या, शीबा महमूद,नेहा चौधरी,शीप अग्रवाल,विनीता, सिंह आकांक्षा,गीतिका गुप्ता, प्रीती, विनय चौहान, कमलजीत, आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

About Author