November 16, 2024

बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव का प्रचार तेज जनप्रतिनिधियों ने संभाली कमान

बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली (उत्तर प्रदेश) ।  बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव का प्रचार तेज जनप्रतिनिधियों ने संभाली कमान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के निवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री/सांसद संतोष गंगवार , वन राज्यमंत्री डॉ अरुण सक्सेना , महानगर संयोजक प्रत्तेश पांडे, शहर विधानसभा संयोजक बंटी ठाकुर व कैंट विधानसभा संयोजक विष्णु शर्मा ने बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव को लेकर आगामी योजना तैयार की शीघ्र ही हर बूथ के कार्यकर्ताओं को बोट बनाने के लिए लगाया जाएगा प्रत्येक कार्यकर्ता को वोट बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे जिससे पूर्व की भांति एक बड़ी जीत हासिल हो इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री /सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि अब वोट बनवाने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए । प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी तन्मयता के साथ इस चुनाव में लग जाने का आग्रह किया बन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा इस बार बरेली खंड स्नातक चुनाव की बड़ी जीत होगी। इस मौके पर कैंट विधायक श्रीमान संजीव अग्रवाल जी ने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी सहभागिता का आग्रह किया महानगर संयोजक प्रत्तेश पांडे ने बताया भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ प्रकल्प सभी इस चुनाव में लगातार बोट बनवा रहे हैं शहर विधानसभा संयोजक बंटी ठाकुर‌ ने कहां महानगर,मंडल के पदाधिकारी और मंडल संयोजक, पार्षद लगातार वोट बनाने का कार्य कर रहे हैं और शीघ्र ही मतदाता आवेदन को एकत्रित कर वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री/ सांसद संतोष गंगवार, वन राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर संयोजक प्रत्तेश पांडे, शहर विधानसभा संयोजक प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), कैंट विधानसभा संयोजक विष्णु शर्मा मौजूद रहे।

About Author