बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश) । नई शिक्षा नीति 2020 पर हुआ मंथन,को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली कैंट में नई शिक्षा नीति को सुचारू रूप से लागू करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बरेली क्लस्टर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के प्रधानध्यापको तथा वरिष्ठ शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री के0एल0किशोर ने किया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में नए भारत की कल्पना की गई है जिसे साकार करना हम सभी का उद्देश्य है। इस बैठक में छात्र केंद्रित शिक्षा, खिलौना आधारित अधिगम, खेल-कूद, छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास, आधारभूत गणितीय एवं भाषायी कौशलों के विकास पर विशेष जोर दिया गया।
प्राथमिक शिक्षा को रुचिकर एवं प्रभावी बनाने के लिए मल्टीमीडिया का प्रयोग तथा बहुआयामी परियोजना कार्यो के प्रयोग तथा विभिन्न मूल्यांकन पद्धतियों पर चर्चा की गई। विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों की प्रस्तुति पावरपॉइंट के माध्यम से दी तथा आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, जे0एल0ए0, इफको,आई0वी0आर0आई0,पीलीभीत, बदायूं,जे0आर0सी0 आदि विद्यालय शामिल रहे। अंत मे प्रधानाध्यापक एन0पी0सिंह गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीप अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर श्री जगदीश नेगी, श्री मुंशी राम,श्री नीरज गुप्ता, श्रीमती सुमन आर्या, सिंह आकांक्षा,नेहा चौधरी,प्रीति,शीबा महमूद,अभिषेक बिष्ट आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना