November 16, 2024

बरेली : जिला क्षय रोग केंद्र पर सम्मानित किए गए निक्षय मित्र प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वितरित किया गया पोषण आहार

बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली 30 सितंबर ।  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को जिला क्षय रोग केंद्र पर निक्षय मित्र जोकि पहले से क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण वितरित कर रहे हैं उनको राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना एवं महापौर डॉ उमेश गौतम तथा कैंट विधायक माननीय संजीव अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन मंत्री अरुण कुमार ने किया। इस सम्मान समारोह मे 20 क्षय रोगीओ को गोद लिया गया जिसमें मंत्री अरुण कुमार ने पांच, मेयर उमेश गौतम ने सात, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पांच एवं महानगर अध्यक्ष के अरोड़ा ने दो मरीजों को गोद लिया। इन सभी रोगियों को मननीय के द्वारा पोषण वितरित किया गया इसी प्रकार के कार्यक्रम जनपद के समस्त ब्लॉक स्तर पर आज आयोजित किया जा रहा है जिसमें कोई न कोई जनप्रतिनिधि वहां पर उपस्थित है। मंत्री अरुण कुमार ने निक्षय मित्र बनकर टीबी के खिलाफ जंग को मजबूती देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश ने सम्मलित प्रयासों से पोलियो और कोरोना के खिलाफ जंग जीती है, उसी प्रकार टीबी के खिलाफ जंग को जीतने के लिए सम्मिलित प्रयास किया जाना है। टीबी के मरीजों को लगातार दवाई खानी चाहिए। रजिस्टेंट टीबी के मरीज का इलाज 9 लाख का है लेकिन हमारी सरकार इलाज निशुल्क दे रही है। उन्होंने मरीजों को गोद लेने वाले निक्षय मित्रों को बधाई देते हुए कहा कि वह मरीजों को पोषण आहार दे रहे हैं जिससे उनकी इम्यूनिटी बढ़ेगी और वह जल्दी ठीक होंगे।


कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा पहले परिवार में जिनको टीबी हो जाती थी उन्हें घर से अलग कमरे में रख दिया जाता था। अब मरीजों के साथ स्वास्थ विभाग खड़ा है ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि हमारे पार्टी के जो भी पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य सभी नागरिकों से मैं अनुरोध करता हूं कि आप सभी निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगीओ की मदद करें जिससे कि हमारे देश से 2025 तक टीवी को खत्म करने का संकल्प माननीय प्रधानमंत्री जी ने लिया है उसको पूर्ण किया जा सके डीटीओ डॉ. के के मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल/ क्लीनिक में लगभग 7000 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से करीब 2700 मरीजों को समाज के स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोगों ने गोद लिया है। वर्तमान में जिले में 150 निक्षय मित्र हैं। इन निक्षय मित्रों को किया गया सम्मानित‌ गुलशन अरोड़ा, अजय गोयल, नितिन अग्रवाल, डॉ रुचि जौहरी, निखत सिद्धकी, अर्चना गिरी, डॉ रजत अग्रवाल, डॉ. राजेश अग्रवाल, बंटी ठाकुर पारस एजुकेशनल सोसायटी उत्तर प्रदेश, बीएल एग्रो लिमिटेड, आरएमसीएच मेडिकल कॉलेज, एस आर एम एस मेडिकल कॉलेज, राजश्री मेडिकल कॉलेज, मरविन फाउंडेशन, रक्षित सक्सेना, दीपांशी, आशीष चमन एमडी मिश्रा, शालिनी अग्रवाल, ज्योति बाला, डॉ. डी पी सिंह, नीरज मिश्रा(तुलसी मठ), अमित कुमार वर्मा, डॉ मधु गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्या है निक्षय मित्र योजना —जिला पी पी एम समन्वयक बिजय कुमार ने बताया कि निक्षय मित्र योजना टीबी से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। इस योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकेगा, ताकि वह इलाज में उसकी मदद करा सके और उसके लिए हर माह पौष्टिक आहार की व्यवस्था करा सके। इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम छ महा के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए किसी ब्लॉक, वार्ड या जिले के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण आदि जरूरी मदद उपलब्ध करानी होती है। इस अभियान से जुड़ने के लिए आप निक्षय पोर्टल www.nikshay.in पर रजिस्टर किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा , कार्यक्रम संयोजक अजय प्रताप सिंह, प्रत्तेश पांडे , अरुण कश्यप, देवेंद्र जोशी, बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया, राजीव गुप्ता, राज अग्रवाल , पुष्पेंद्र पटेल,नरेंद्र मोर्या, मोहित तिवारी, मनोज कपूर, कन्हैया राजपूत, राम बहादुर मौर्य, विक्रम शर्मा, विशाल गुप्ता ,गौरव गुप्ता , सत्येंद्र पांडे एवं समस्त भाजपा पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

About Author