बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, 30सितंबर । शशि सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में बरेली जनकपुरी में हर मिलाप मंदिर में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया संस्था की अध्यक्ष राशि पाराशरी ने बताया की संस्था हर वर्ष डांडिया महोत्सव ,करवा चौथ क्वीन, तीज महोत्सव ,आदि कार्यक्रम हर वर्ष कराती है जिसका उद्देश्य महिलाओं का उत्थान विकास और उनकी प्रतिभाओं को उजागर करना है आज माता रानी के दरबार में संस्था की सारी मातृ शक्तियां सज संवर कर डांडिया के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची आज सभी लोगों ने बहुत आनंद की अनुभूति की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंदू सेठी दीदी पूर्व महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा रही जो महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत रहती हैं, कार्यक्रम में सिंगल न्यूज़ पॉलिथीन को प्रतिबंधित करते हुए यह भी शपथ ली गई इस सिंगल यूज़ पॉलीथिन का प्रयोग ना हम करेंगे ना किसी को करने देंगे कार्यक्रम में वाणी पाराशरी, अंजुला शर्मा, प्रीति गुप्ता ,उपमा त्रिपाठी ,कल्पना पाल ,अनुपम दुबे, उषा शर्मा, कंचन नीतू ,रुचि अरोरा ,प्रियंका मिश्रा, कविता, राखी सागर ,शालू सक्सेना रोली टंडन,आदि समस्त मातृ शक्तियों का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना