November 17, 2024

बरेली वासियों के लिए बड़ी अच्छी खबर इंडिगो फ्लाइट ने जारी की शेड्यूल देखें समय सारणी

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली ,  से बंगलूरू और मुंबई के लिए हवाई यात्रा का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बुधवार देर रात इंडिगो ने फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया। 12 अगस्त से मुंबई और 14 अगस्त से बंगलूरू के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी। इससे बरेली मंडल के अलावा उत्तराखंड के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। किराया दर जल्द निर्धारित हो जाएंगी।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह 9.23 बजे मुंबई से उड़ान भरकर एयरबस पूर्वाह्न 11.30 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगी, जो दोपहर 12.30 बजे बरेली से उड़ान भरकर अपराह्न 2.40 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसी तरह 14 अगस्त को बंगलूरू से सुबह 8.40 बजे उड़ान भरकर एयरबस पूर्वाह्न 11.30 बजे बरेली और फिर बरेली से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3.20 बजे बंगलूरू पहुंचेगी। उड़ान के इस कार्यक्रम में यदि कोई बदलाव होगा तो उसकी जानकारी बुकिंग कराने वालों को दे दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।बरेली से मुंबई के लिए 180 सीटर एयरबस को उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पर अधिक चौड़े रनवे की जरूरत थी। एयरफोर्स के अफसरों से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और जिला प्रशासन के संपर्क करने पर उन्होंने त्रिशूल एयरबेस का रनवे प्रयोग करने के लिए एनओसी दे दी। बगैर रक्षा मंत्रालय की एनओसी के उड़ान संभव नहीं थी। 25 जुलाई को देर रात रक्षा मंत्रालय ने एनओसी दी तो इंडिगो ने उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया।

ऑनलाइन यात्रा सुविधा मुहैया कराने वाले पोर्टल पर 90 दिन या उससे आगे की तिथि में बुकिंग कराने पर किराया कम रहता है। तत्काल बुकिंग कराने पर किराया अधिक देना होगा। जारी शेड्यूल के तहत सप्ताह के चार दिन मुंबई और तीन दिन बंगलूरू के लिए फ्लाइट रहे l

&nbsp przejdź do strony;

About Author

You may have missed