बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश) । बरेली मन में जज्बा हो दिल में तमन्ना नेक कार्य करने से कोई नहीं रोक सकता जो कार्य निस्वार्थ भाव से सेवा के साथ किए जाते हैं वह पूर्ण होते हैं संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा समाज सेवा के जज्बे को साथ में लेकर निरंतर एक गूंज संस्था निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है और जरूरतमंद बच्चों, महिला और पुरुषों को लोगों को सेवा भाव के साथ कपड़ा बैंक के माध्यम से कपड़े का वितरण कर रही है जिसे पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है इसी एक मुस्कान के लिए एक गूंज संस्था निरंतर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रही है।
सेवा कार्य में कपड़ा वितरण राशन वितरण और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार 3 वर्ष से कार्य कर रही है जिसके तहत लगभग चार हजार परिवारों के बीच में पहुंचकर कपड़ा और राशन का वितरण कर चुकी है यह कार्य टीम के सभी सदस्य सेवा भाव के साथ करते है। और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाने का कार्य संस्था के सदस्य कर रहे हैं कपड़ा वितरण अभियान में गांधी उद्यान से लेकर आनंद आश्रम तक किया गया जिसमें प्रमुख रुप से संस्था अध्यक्ष बंटी ठाकुर, मनोरमा श्रीवास्तव, मोहिनी वर्मा, आरती गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, संदीप बर्मा, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना