November 16, 2024

बरेली परशुराम सेना की तरफ से फिल्म आदिपुरुष का विरोध दिया ज्ञापन : अर्जुन गुप्ता

कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)

बरेली । ओम राउत द्वारा निर्मित आदिपुरुष में हिंदू देवी-देवताओं को इस्लामिक छवि में दिखाकर सनातन धर्म का घोर अपमानित कर हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने पर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। निर्माता-निर्देशक ओम राउत ने रामायण के किरदारों के साथ छेड़छाड़ कर किरदारों का इस्लामिक करण करा है जिसमें हनुमान जी को इस्लामिक रूप में दर्शाया है साथ ही रावण के किरदार को खिलजी का रूप देकर हिंदू आस्था को आहत किया है इसी के साथ माता सीता के किरदार के साथ भी छेड़छाड़ कर हिंदू समाज को अत्याधिक ठेस पहुंचाया है जिसका परशुराम सेना कड़ा विरोध करती है। परशुराम सेना निम्न मांगों पर ध्यान केंद्रित कर आना चाहती है। 1/ पूरे भारतवर्ष में फिल्म आदिपुरुष पर केंद्र सरकार अविलंब पूर्ण प्रतिबंध लगाए तथा फिल्म सेंसर बोर्ड को भारत सरकार सख्त निर्देश दे, कि आगे इस प्रकार की फिल्मों को सेंसर बोर्ड कतई पास ना करें। 2/ फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक व निर्माता के साथ-साथ हनुमान जी का किरदार व रावण का किरदार निभाने वाले कलाकारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें क्योंकि इस फ़िल्म में हनुमानजी को एक मुस्लिम लुक में पेश किया गया है जो कि हम हिंदुओं के लिए बहुत ही अपमानजनक बात है। 3/ यूपी सरकार द्वारा ऐसे फिल्म निर्देशकों को यूपी में प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएं। हमारे देवी देवताओं का अपमान बर्दास्त करने योग्य नहीं। यदि बरेली या प्रदेश के किसी अन्य जनपद के सिनेमाघरों में यदि इस फिल्म को दिखाया जाएगा तो परशुराम सेना उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। मुख्य रूप से शामिल एडवोकेट जयपाल सिंह कश्यप,अमित गुप्ता,रोहित कांत,प्रदीप गुप्ता, आशीष सिंह,विनय कुमार, सोनेलाल शुक्ला,आयुष सैनी, राजकुमार गुप्ता,सनी कश्यप छविराम कश्यप,रमेश गुप्ता,बबलू गिरी आदि लोग मौजूद रहे।

About Author