बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली । नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली कैंट में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों क्रिया कलापो का आयोजन किया जाता है जिससे छात्रों में अंतर्निहित प्रतिभाओं का समुचित विकास किया जा सके। इसी संदर्भ में आज दिनांक 15/10/2022 को वर्तमान शैक्षिक सत्र के द्वितीय ई-निपुण समाचार पत्रक” का लोकार्पण विद्यालय के प्राचार्य श्री के0एल0किशोर जी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस समाचार पत्रक में छात्रों की विभिन्न शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों को चित्रात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया। इस समाचार पत्रक को प्रकाशित करने में तकनीकी सहयोग सुश्री नेहा चौधरी, श्रीमती कल्पना बिधुड़ी, श्रीमती सुमन आर्या, श्री अभिषेक बिष्ट का रहा। ई-समाचार पत्रक” का प्रकाशन प्रधानाध्यापक एन0पी0सिंह गंगवार की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना