बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली । साकार संस्था ने किशोरियों के मुद्दों पर हितधारकों के साथ इंटर फेस कार्यक्रम भोजीपुरा के पंचायत भवन में 80-85 किशोरियों के साथ किया। इस इंटर फेस मे अतिथि के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से काउंसलर पूनम लज्जावती खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि जमी आरा जी, भोजीपुरा जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा साकार संस्था की सचिव नितिका पंत जी उपस्थित रहें। इस इंटर फेस मे काउंसलर पूनम ने किशोरियों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देते हुए कहां की आप हमारे स्वास्थ्य केंद्र पर भी आकर जानकारी ले सकते हैं, आज के समय में स्वास्थ का काफी ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसी के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि जमी आरा जी ने कहां कि सरकार के द्वारा 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए शिक्षा निशुल्क दी जा रही है , सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों का समय समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।इसी के साथ जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा ने कहां कि यह सब मेरे क्षेत्र की किशोरियां है और आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ो अगर किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप मुझ से सम्पर्क कर सकते हों और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की साकार संस्था किशोरियों को जागरूक व अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने का हर स्तर प्रयास कर रही है, उन्होंने कहां संस्था के साथ हूं हर सम्भव मदद करने प्रयास करता रहुगा।
इसी के साथ संस्था सचिव ने इस कार्यक्रम के बारे में कुछ जानकारी देते हुए कहां की हम उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पॉवर गर्ल्स (यू.पी.सी.ई.जी) किशोरियों के जीवन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर काम करने वाली संस्थाओं का एक राज्य स्तरीय समूह है जिसमे प्रदेश के अलग अलग ज़िलों की 30 स्वंयसेवी संस्थाएं जुड़ी हुई हैं I यू.पी.सी.ई.जी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सरकार और हितधारकों के साथ मिलकर किशोरियों की क्षमता निर्माण, नीति और प्रोग्रामिंग से संबंधित निर्णय लेने में सहयोग करना, क्रॉस-लर्निंग, सरकारी कल्याण और विकास योजनाओं कार्यक्रमों तक उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की पहल , नवाचार और जानकारी के साथ लड़कियों को सशक्त बनाना है। साथ ही साथ बाल विवाह आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्रवाई में तेजी लाने के लिए विविध संगठनों नेटवर्कों एवं विभागों से समन्वयन एवं जुड़ाव स्थापित करना इस समूह का मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किशोरियों के सामने आ रही चुनौतियों पर बातचीत और लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके मानवाधिकारों की प्राप्ति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए,हमने एक जमीनी स्तर की बैठक आयोजित कर विभिन्न सरकारी प्रतिनिधि और समुदाय की लड़कियों को किशोरी बालिकाओं के मुद्दों के बारे में बात करने के लिए इस इंटर फेस का आयोजन किया जिसमें किशोरियों ने अपनी विभिन्न तरह की समस्याओं से उपस्थित लोगों को रूबरू कराया और इस दौरान निकल कर आई विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के निवारण हेतु बुनियादी स्तर के समाधान हेतु उपस्थित हितधारकों ने प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसी के साथ इंटर फेस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व किशोरियों का धन्यवाद करतें हुए इंटर फेस कार्यक्रम का समापन करते हुए ममता ने किया बाल विवाह, जल्द विवाह न करने की शपथ दिलवाई। वीरपाल, कमलेश का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन ममता ने किया।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना