बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, 20 अक्टूबर । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में प्राथमिक विभाग में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री के0एल0किशोर ने जाति, धर्म,सम्प्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता की बात की बात की। प्रधानाध्यापक एन0पी0सिंह गंगवार ने खाने पीने के समय ध्यान रखने वाली बातों की ओर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों के इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के छात्र अपने अपने घरों से अच्छे-अच्छे पकवान बनवाकर लाए तथा उन्हें सभी बच्चो के साथ साझा किया। केंद्रीय विद्यालयों में इस तरह के राष्ट्रीय समरसता के आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं जिससे छात्र अपने चारों ओर के वातावरण से सामंजस्य स्थापित के सके और विभिन्न जाति- धर्म ,सम्प्रदाय के तरह-तरह के खानपान से परिचित हो सकें। आज के व्यंजनों में, इडली, सांभर,मटर-पनीर, पूड़ियां, पुलाव,मीठी सिवइयां आदि प्रमुख थे। सभी बच्चो ने सामूहिक भोज का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम की योजना शिक्षिका श्रीमती कल्पना बिधुड़ी ने बनाई तथा संचालन श्रीमती सीप अग्रवाल ने किया। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सुमन आर्य ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों,अभिभावको तथा छात्र- छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सिंह आकांक्षा,नेहा चौधरी,अपर्णा,ममता गुप्ता, बीना सिंह,अभिषेक बिष्ट,कमलजीत, जे0पी0मीणा, आर0डी0राम, स्वाति,विनय चौहान,प्रीति, गौरव कुमार, आदि सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना