November 16, 2024

बरेली : गन्ने के जूस कि दुकान में बॉक्स के अंदर काली पन्नी में रखा मांस मिलने के बाद मचा कोहराम

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली ।  बरेली थाना प्रेम नगर के अंतर्गत डीडीपुरम चौराहे गन्ने के जूस कि दुकान में काली पन्नी में रखा बॉक्स में मांस मिलने के बाद कोहराम मच गया। हिदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी की ओर से थाना प्रेमनगर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को मांस के साथ आइस बॉक्स में रखी खून सनी बर्फ डालकर जूस पिलाया जा रहा था। साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो भी सौंपा गया है। स्टॉल पर हंगामा एफआईआर में वीर सावरकर नगर में रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा ने कहा है कि बुधवार शाम वह डीडीपुरम चौराहे पर गन्ने का जूस पीने गए थे। दुकान पर काम करने वालों ने मशीन से गन्ने का जूस निकालने के बाद आइस बॉक्स से बर्फ निकालकर उसमें डाली तो उनकी निगाह आइस बॉक्स रखी काली पॉलिथीन पर पड़ी। शक होने पर उन्होंने काली पॉलिथीन बाहर निकालकर दिखाने को कहा स्टॉल चला रहे लोग नोंकझोंक करने लगे।काफी देर बहस के बाद उन्होंने पॉलिथीन निकलवाने के बाद उसे खुलवाया तो उसमें मांस निकला जिससे रिस रहा खून बर्फ को गंदा कर रहा था। यही बर्फ डालकर लोगों को जूस पिलाया जा रहा था। हिंदू वाहिनी नेता ने पॉलिथीन में प्रतिबंधित पशु का मांस होने का शक जताते हुए कहा है कि उन्होंने खून से सनी बर्फ जूस में मिलाने की वजह पूछी तो दुकान के कर्मचारी गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर आमादा हो गए। एफआईआर में आरोप हैं कि जूस की आड़ में प्रतिबंधित मांस के कारोबार के साथ हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा था। इंस्पेक्टर प्रेमनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर जांच के बाद पॉलिथीन में मिले मांस को जांच के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया आरोपी जूस विक्रेता फुजैल फरार हो गया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

About Author