November 15, 2024

बरेली : अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश)। शहर में गोकशी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की कार्यवाही के बावजूद भी लगातार कई जगह इस तरह की घटनाएं होने से अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के पदाधिकारियों में रोष है। इस मामले में वह लोग आज कलक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने बताया शासन और प्रशासन द्वारा गो तस्करों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के बावजूद भी बरेली मंडल के कुछ थाना क्षेत्रों में लगातार गौ हत्याएं हो रही हैं और हत्यारों के हौसले बुलंद हैं। शासन और प्रशासन को चुनौती देते हुए आये दिन भारी मात्रा में गौ हत्याएं हो रही हैं, जो कि बहुत निंदनीय घटना है।
समस्त थाना क्षेत्रों में पांच से अधिक गौ हत्या के मामलों में वांछित आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही या पांच वर्ष तक प्रदेश से बाहर करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। बरेली मंडल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में जारी किए गए लाइसेंस द्वारा फुटकर मीट विक्रेताओं का दोबारा पुलिस सत्यापन कराया जाए और जिस के खिलाफ भी गौकशी का कोई भी मुकदमा दर्ज पाया जाए उसका तत्काल संबंधित अधिकारी द्वारा लाइसेंस निरस्त किया जाए। इस दौरान विपिन गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष, दीपू कश्यप (प्रतिनिधि), अभिषेक गंगवार, सरजीत सिंह(प्रदेश महामंत्री), शीबा बी, सलमान खान आदि मौजूद रहे।

About Author