बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खचेडू सिंह चौहान ने राष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मानित किया। प्रियांशी राजपूत को 5th नेशनल स्कूल चैंपियनशिप खो खो मैं स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मानित किया ओर बधाई दी अमरोहा नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खुर्द रहने वाली प्रियांशी राजपूत को 5 नेशनल स्कूल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर अपने जिले व राज्य का नाम रोशन किया/कोच हर्षवर्धन ने बताया कि यह 5 नेशनल स्कूल चैंपियनशिप जयपुर राजस्थान में आयोजित की गई कई राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया उत्तर प्रदेश की तरफ से खो-खो में प्रियांशी राजपूत अपना प्रदर्शन दिखाया जिसमें उन्होंने विजय प्राप्त की मेडल जीत कर आने पर धनोरामार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार से स्वागत किया बहुत-बहुत बधाई दी किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खचेडू सिंह चौहान ने कहा कि खेल हमें स्वास्थ्य पराक्रम बनाता है और मैं कामना करता हूं कि इसी तरह यह बच्चे आगे बढ़ते रहें और मैं सरकार से भी गुजारिश करता हूं की गांव गांव में एक फील्ड बनाने की प्रक्रिया भी करें जिससे किसानों के बच्चे अपने खेलों का अधिक से अधिक ध्यान दे सकें और आर्मी वाले सभी बच्चे रोड पर ना दौड़ कर उसी फील्ड में तैयारी करें यह मेरी सरकार से गुजारिश है कि मेरी बात पर अमल किया जाए सभी को खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई प्रियांशी राजपूत के घर खुशी का माहौल है उसकी मम्मी कविता देवी शिक्षा मित्र हैं पिताजी संतोष कुमार एक किसान है। जब वह गांव में लौटी तो बहुत बहुत स्वागत किया धनोरा मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच महेंद्र सिंह, क्रीडा अधिकारी देश कांत त्यागी जी, पीटीआई बृहम सिंह, निर्भय विश्नोई, पुरजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार और किसान यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना