बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली , राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला मौर्चा द्वारा सावन माह के अवसर पर हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम आज उपजा प्रेस क्लब में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरबार जी व संगठन के सरंक्षक डॉ lien. पवन सक्सेना रहे, विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति की सदस्य मोनिका गुप्ता, पूर्व उप सभापति अतुल कपूर, महासचिव अमित भारद्वाज रहे। इन्होंने महिला मौर्चा की दिव्या गुप्ता , नीमा भण्डारी , तजेंद्र कौर , मोनिका गुप्ता के साथ मिलकर सर्वप्रथम माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज़जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम में संचालन आशीष माइकल ने करते हुए कार्यक्रम में गीत संगीत , कैट वॉक , डांस , टैलेंट राउंड ,आदि कार्यक्रम कराए। साथ ने नीता अहिरबार ने तीज उत्सव की शुभकामनाये देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने को कहा व सामाजिक कार्य में सहभागिता व जागरूकता की सलाह दी व हर पर्व को ऐसे ही उत्साह पूर्वक मनाने की बात कही। कार्यक्रम में सभी राउंड के प्रदर्शन के बाद तीज क्वीन का चयन किया गया। कार्यक्रम में ममता चौहान , निधि शर्मा , सुरक्षा रस्तोगी , गीता दोहरे , रेनू मौर्य , कविता सिंह , रेनु सक्सेना , आशा चौधरी , मोनिका शर्मा , प्रियंका शर्मा , डिंपल मेदिरता , वर्षा जैन , नीतू , आरती , निकिता अग्रवाल , कंचन शर्मा , संगीता सक्सेना , अनुपमा , शालिनी कपूर , पार्वती प्रजापति आदि एवं युवा संगठन से सौरभ शर्मा , विशाल महरोत्रा , सचिन गुप्ता , जीतू देवनानी, अजय चंद्रा , यश उपाध्याय, सचिन श्याम भारतीय, आशुतोष शर्मा, संजू भैया, पंकज मिश्रा आदि लोग मोजूद रहे।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव