November 15, 2024

निकाय चुनाव की तैयारी में भाजपा हरमिलाप मंडल ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने हेतु योजना बैठक की भारतीय जनता पार्टी महानगर

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

 बरेली । बरेलीके हरमिलाप मंडल ने निकाय चुनाव से पूर्व अपनी तैयारी को और मजबूत करते हुए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु योजना बैठक की बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने की।बैठक प्रारंभ मंचासीन पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन करके की । दीप प्रज्वलन के बाद राजीव कश्यप मंडल महामंत्री ने संचालन करते हुए महानगर महामंत्री प्रभु दयाल लोधी से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन संबंधित विषय को विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं के सामने रखने के लिए आमंत्रित किया जिसमें प्रभु दयाल लोधी ने सम्मेलन की तिथि 12 अप्रैल 2023 समय दोपहर 1:00 के बारे में बताया और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के सम्मेलन में रहने की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी उसके उपरांत पूर्व एमएलसी प्रत्याशी एवं पूर्व रोटरी गवर्नर पी पी सिंह ने कार्यकर्ताओं को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हेतु स्थान आज रात सुनिश्चित हो जाने की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं के सामने रखी भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश शोध प्रमुख शिवमंगल राठौर ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

मंडल प्रभारी वीरेंद्र अरोड़ा ने पार्टी के पिछले कार्यक्रमों को सफल बनाने का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं पर पुन: इस पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को आप सभी कार्यकर्ताओं के दम पर सफल बनाने का विश्वास जताय मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने मंचासीन अधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर पहले की भांति इस पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को भी सफल बनाने में अपनी संपूर्ण शक्ति लगा देंगे बैठक में महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर महानगर मंत्री सूर्यकांत मौर्य दिनेश गिरी प्रेम शंकर राठौर देवेंद्र भोजवाल डॉ बनवारी लाल शर्मा संजीव शर्मा हरिओम राठौर सुधा बाला अग्रवाल अभिषेक गुप्ता विवेक पटेल प्रमोद राठौर शेखर सिंह पाल कमल राजपूत रवि पटेल संतोष साहू बृजेश पटेल पार्षद बबलू पटेल प्रेम शंकर राठौर अवनेश कुमार पुष्पेंद्र राठोर आदि उपस्थित रहे।

About Author