November 15, 2024

कल मनाई जाएगी ईद चांद का हुआ दीदार, अहसन मियां ने दी मुबारकबाद …..

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश)। माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई। वहीं शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आ गया। इसी के साथ अब शनिवार यानी 22 अप्रैल को ईद उल फितर यानी मीठी ईद मनाई जाएगी। वहीं बरेली में दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने आज दरगाह पर चांद का दीदार किया। उसके बाद बताया कि ईद-उल-फितर का त्योहार कल मनाया जाएगा। दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्योहार है। सभी लोग आपसी गिले-शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिलें और मिलजुल कर इसकी खुशियां आपस में बांटें। साथ ही उन्होंने अमन और शांति के साथ रहकर देश में आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने और नफ़रत फैलाने वाले संगठनों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की दिशा में काम करने की अपील की।

About Author