बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली,(उत्तर प्रदेश)। बरेली सेक्रेट हार्ट्स स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वीरेन्द्र सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आज हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ सीनियर बालक वर्ग में आज सेक्रेड हार्ट्स स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पद्मावती एकेडमी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रंजन विद्यार्थी (चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रेम नगर बरेली ) पारूष अरोड़ा ( डायरेक्टर पद्मावती एकेडमी ) ने क्रीड़ा प्रांगण में वॉलीबॉल उछाल कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया तत्पश्चात दोनों ही टीमों ने VSM ट्रॉफी के लिए अपना दमखम दिखाते हुए रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया।
चार सेटों तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सेक्रेड हार्ट्स के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3-1 से मात देकर विजय ट्रॉफी पर कब्जा किया सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला बी़. वी .एल अलखनाथ एवं पद्मावती एकेडमी की बालिकाओं के बीच हुआ जिसमें बीवीएल अलखनाथ की बालिकाओं ने अपने साधारण खेल का प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में 2 -0 के अंतर्गत जीत लिया।
सीनियर बालक वर्ग में आदित्य शर्मा (सेक्रेड हार्ट्स स्कूल ) एवं जूनियर वर्ग में राघव पाल ( राधा माधव पब्लिक स्कूल) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब नवाजा गया सीनियर एवं जूनियर बालिका वर्ग में खिताब शिवी शर्मा ( बीबीएल अलखनाथ) एवं मीनाक्षी ( आर्मी पब्लिक स्कूल) के नाम रहा। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती राधा सिंह ने सफल प्रतिभागियों को जीत की बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की एकेडमिक डायरेक्टर श्री निर्भय बेनीवाल मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभ शीष दिया।
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ उर्मिला वाजपेई ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए टीम प्रशिक्षकों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना