November 17, 2024

बरेली चर्चित लाल फाटक विमल लाँन मैं कार्यक्रम मैं कराटे खिलाड़ियों ने बेल्ट ग्रेडिंग में येलो बेल्ट प्राप्त की

बाबूराम ( बरेली  ब्यूरो चीफ)

बरेली , आज चर्चित लाल फाटक विमल लाँन में कराटे मैं बच्चों का बैब्ट टेस्ट मैं बच्चों ने भाग लिया जिसमें 4 बच्चों ने बैल्ट प्राप्त की कनिका यादव जैनी कश्यप प्रीति कश्यप निर्विकार आजाद ने येलो बेल्ट प्राप्त की और मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह और अतिथि निरुपमा आजाद जी का श्रीमती मंजू रानी ने माला पहनाकर स्वागत मीनाक्षी आजाद जी का माही ने उनका स्वागत किया कमलेश कश्यप जी का रिया सिंह ने स्वागत किया रामनाथ कश्यप जी का सेंसाई बाबू राम सिंह ने स्वागत किया लक्ष्मन यादव जी का सेसांई बाबूराम सिंह उनका स्वागत किया सभी लोगों ने गेस्ट का स्वागत किया

 

अतिथि जीने अपने कल कमलों द्वारा बच्चों को बेल्ट प्रदान की निरुपमा आजाद जीने बताया लड़कियों को कराटे सीखना आत्मरक्षा के गुण सभी लड़कियों को सीखना चाहिए मीनाक्षी आजाद जीने भी बताय लड़कियों को भी सेल्फ डिफेंस आना चाहिए कमलेश कश्यप जी ने अपने बच्चों के बारे में बताया लाइफ में लड़के लड़कियों को कहीं भी इसी समय जरूरत पड़ सकती है ।

श्री रामनाथ कश्यप जी ने लड़कियों को लेकर बताया आज कल की दुर्घटना ज्यादा लड़कियों के साथ होती जा रही है हर लड़कियों को कराटे सीखना चाहिए आत्मनिर्भर बनना चाहिए लक्ष्मन यादव जी ने बताया कि लड़कियों को पढ़ाई के साथ साथ कराटे भी सीखना चाहिए कराटे एक ऐसी कला है जो यह वक्त का बचाव कर सकते हैं बरेली में कराटे के जन्मदाता नॉर्थ इंडिया उदयपुर के नेत्र में यह कार्यक्रम किया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बाबू राम सिंह सभी बच्चों को बारी बारी से सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए और और बताया कि 28 साल हो गए हैं कराटे सिखाते हुए और मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया महिलाओं को कराटे सीखना अति आवश्यक है ।

लड़कियां अपनी खुद सुरक्षा कर सकती हैं और दूसरी महिलाओं की भी रक्षक कर सकती हैं वह और मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

About Author

You may have missed