स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क में निवास करता है इस बात को ध्यान में रखते हुए।
बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली,(उत्तर प्रदेश)। बरेली सेक्रेड हार्ट्स किडुकेशन -1 मैं अमृतधारा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के सहयोग से चार दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों का संपूर्ण मेडिकल चेकअप किया गया। अमृतधारा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषग डॉक्टर अजय पाल सिंह एवं उनकी टीम ने छात्र छात्राओं को तथा उनके अभी अभिभावको को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा स्कूल का आभार व्यक्त करते हुए।
कहा कि विद्यालय में स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विद्यालय को इस प्रकार के अभियान आयोजित करने चाहिए कार्यक्रम छात्रों के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों द्वारा अभिभावकों से चर्चा के साथ समाप्त हुई जिसमें कहा गया कि हम सभी स्वस्थ हैं और सुधार कर सके है।
सेक्रेड हार्ट्स स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती राधा सिंह तथा प्रधानाचार्य श्रीमती जे़बा खान द्वारा विद्यार्थियों के सर्वाधिक विकास तथा बच्चों और अभिभावकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए इस अभियान की सराहना की तथा यह आशा की कि हमारा विद्यालय हर साल की तरह स्वस्थ छात्र संख्या और कम अनुपस्थिति के लिए इस प्रकार के अभियान आयोजित करता रहेगा।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना